मोहन का मिशन मालवा: नहीं थम रही है कांग्रेस में टूट, अब इस पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी - Manoj Chawla Joins BJP - MANOJ CHAWLA JOINS BJP
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब मिशन मालवा पर हैं. रतलाम में उन्होंने आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान मालवा से भाजपा के मजबूत नेता और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे.
कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला भाजपा में शामिल
कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला भाजपा में शामिल
भोपाल। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव अब मिशन मालवा पर हैं. रतलाम पहुंचे मोहन यादव ने रतलाम लोकसभा सीट को लेकर रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण और सैलाना विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस तोड़ो अभियान में अब पार्टी के पूर्व विधायक मनोज चावला ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर रतलाम में बीजेपी की सदस्यता ले ली है. हालांकि जिस समय मनोज चावला की सदस्यता हो रही थी ठीक उसी समय नाराज कांग्रेसी बैनर से उनकी फोटो पर कालिख पोत रहे थे.
पूर्व विधायक मनोज चावला की फोटो पर कांग्रेसी ने पोती कालिख
रतलाम लोकसभा में सीएम का पहला दौरा
लोकसभा चुनाव की तैयारियो में मंडला के बाद शनिवार को डॉ. मोहन यादव रतलाम लोकसभा सीट के दौरे पर रहे. सीएम बनने के बाद उनका रतलाम का ये पहला दौरा है. मोहन यादव ने रतलाम लोकसभा सीट की मजबूती के लिए यहां रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर और सैलाना विधानसभा के कार्यकर्तों के साथ बैठक की. उनके साथ इस बैठक में मालवा में पार्टी के मजबूत नेता डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, लघु उद्योग मंत्री चेतन कश्यप भी मौजूद थे.
रतलाम में भी न्यूज्वाइनिंग....पूर्व विधायक ने छोड़ी कांग्रेस
चुनावी तैयारियों के सिलसिले में रतलाम पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के आलोट से कांग्रेस के विधायक रहे मनोज चावला को बीजेपी की सदस्यला दिलाई. चावला ने इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना त्यागपत्र भेज दिया था. अब कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस का गुस्सा भी जाहिर होने लगा है. मनोज चावला के दल बदल करने पर ये दिखाई दिया. मनोज चावला के कांग्रेस से इस्तीफा देते ही और बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद रतलाम के नामली इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा उस समय सामने आता दिखाई दिया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नामली में लगे पूर्व विधायक मनोज चावला की तस्वीर पर कालिख पोत दी. मनोज चावला आलोट खाद लूट कांड में मुख्य आरोपी रहे हैं. दबाव के चलते इस खाद लूट कांड के फरियादी ने खुदकुशी कर ली थी.