OBC Reservation update : मध्य प्रदेश सरकार OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण मामले में जल्द सुनवाई के लिए वे ये कदम उठाएंगे. उन्होंने गुरुवार को आरक्षण संबंधी विशेष बैठक लेते हुए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर खास दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए सरकार का रुख बताया.
ओबीसी आरक्षण के पक्ष में एमपी सरकार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला कोर्ट में लंबित है. सरकार पहले ही 27 पर्सेंट ओबीसी आरक्षण देने के पक्ष में थी. ऐसे में सरकार कोर्ट में लंबित मामलों की जल्दी सुनवाई का प्रयास करेगी.
सुप्रीम कोर्ट जाएगी मध्य प्रदेश सरकार
इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछड़े वर्ग (OBC) आरक्षण में जल्द सुनवाई के लिए एडवोकेट जनरल को याचिका लगाने के निर्देश दिए हैं. सरकार की मंशा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को तुरंत राज्य में लागू किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने एससी-एसटी जाति के लिए निर्धारित आरक्षण का पूरा लाभ दिलाने की बात भी कही है.