मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

708 करोड़ की फर्राटेदार फोरलेन, मोहन सरकार का महाकाल नगरी को पहला सिंहस्थ गिफ्ट

मोहन यादव सरकार ने सिंहस्थ 2028 को लेकर नयी सड़कों को बनाने की योजना तैयार की है. इसके तहत उज्जैन में फोरलेन सड़क बनेगी.

708 CRORE FOUR LANE ROAD FOR UJJAIN
महाकाल की नगरी को मोहन सरकार का जबरदस्त गिफ्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 2 hours ago

सागर: 2028 में उज्जैन में होने जा रहे सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में उज्जैन की रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने की कवायद तेज हो गयी है. एमपीआरडीसी (मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम) ने सिंहस्थ 2028 को लेकर नयी सड़कों को बनाने की योजना तैयार की है, जिसे सिंहस्थ - 2028 की कार्ययोजना में भी शामिल किया गया है. इस तैयारी के तहत 708 करोड़ की लागत से फोरलेन तैयार किया जा रहा है और 14 नए पुल बनाकर आवागमन आसान करने की कवायद अभी से शुरू हो गयी है.

फोरलेन सड़क का तोहफा

मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन मक्सी रोड को फोरलेन करने की तैयारी कर ली है. दरअसल, उज्जैन-मक्सी के बीचों बीच टू लेन को फोरलेन रोड में बदले जाने के लिए पांच महीने पहले ही मंजूरी दे दी गयी थी. बताया जा रहा है कि इसकी अनुमानित लागत 704 करोड़ रुपये है. फोरलेन का डीपीआर और फिजिबिलिटी सर्वे का काम पूरा होने की कगार पर है.

महाकाल की नगरी को फोरलेन की सौगात (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

भव्य सिंहस्थ का खुल रहा है द्वार, बजट में केंद्र मोहन यादव सरकार को दे रहा है 18 हजार करोड़!

सिंहस्थ 2028 के लिए सड़कों और पुलों का जाल

सिंहस्थ 2028 के लिए एमपीआरडीसी ने सड़कों और पुल बनाने की नयी कार्ययोजना बनायी है. इससे उज्जैन की कनेक्टविटी में सुधार होने के साथ करोड़ों की संख्या में पहुंचाने वाले श्रृद्धालुओं को आने जाने में आसानी होगी. इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर आगर और देवास रोड बनाने का काम पूरा हो चुका है. बड़नगर-बदनावर, गरोठ सहित कई सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं सेकंड फेस में 36 किमी मक्सी सड़क, 44 किमी उन्हेल-नागदा-जावरा सड़क और 49 किमी की इंदौर फोरलेन सड़क बनाने की योजना है, जिसे इंदौर एयरपोर्ट से चिंतामन गणेश तक बनाने की तैयारी है. इसके अलावा यातायात सुगम करने के लिए अलग-अलग सड़कों पर 14 नए पुल बनाने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details