भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारी दीपावली के त्योहार के साथ इस बार गोवर्धन पूजा भी हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे. वजह ये है कि इस बार मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाने के लिए अवकाश घोषित किया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''एमपी में 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवम्बर तक चार दिन उत्सव मनाया जाएगा.''
एमपी में कर्मचारियों को मोहन सरकार का गिफ्ट
मध्य प्रदेश में इस बार सरकारी कर्मचारियों के लिए दीपावली पर मोहन सरकार ने खास उपहार दिया है. ये उपहार है छुट्टियों का. इस बार दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा भी कर्मचारी कर्मचारी परंपरानुसार हर्षोल्लास से मना सकें, इसके लिए सरकार ने दीपावली के दूसरे दिन भी अवकाश घोषित किया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, ''दीपावली के दूसरे दिन गौवर्धन पूजा भी धूमधाम से मनाई जाए. इसके लिए गोवर्धन पूजा पर हमारे सभी शासकीय संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है.'' मोहन यादव ने कहा कि हमने दिवाली के दूसरे दिन छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है.
Also Read: |