भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अर्जुन सिंह सरकार के 1981 के उस आदेश को निरस्त कर दिया है. जिसमें फैसला लिया गया था, कि कुख्यात डकैतों की सूचना देने वाले यानि मुखबिरी करने वालों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए 1981 के आदेश को निरस्त करने की सूचना सभी कलेक्टर, कमिश्नर, विभागाध्यक्ष और विभागों को दी है.
मोहन यादव सरकार ने निरस्त किया फैसला
गौरतलब है कि, प्रदेश में जब डकैतों की समस्या चरम पर थी, तो डकैतों को पकड़ने में मदद करने वाले लोगों को सरकार इनाम के तौर पर सरकारी नौकरी दिया करती थी, लेकिन प्रदेश में डकैती समस्या एक तरह से खत्म हो चुकी है. अब कोई बड़ा डकैत गिरोह नहीं रह गया है. इसलिए सरकार ने आदेश को निरस्त करने का फैसला लिया है.
अर्जुन सिंह सरकार ने लिया था फैसला
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 9 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है, कि परिपत्र क्रमांक 388/603/1/3/ 1989 के 28/8/1981 के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. इस आदेश में तत्कालीन अर्जुन सिंह सरकार द्वारा कुख्यात डकैत गिरोह के बारे में जानकारी, सूचना और पुलिस की मुखबिरी करने वालों को सरकारी नौकरी का प्रावधान किया गया था. तत्कालीन अर्जुन सिंह सरकार के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग, अध्यक्ष राजस्व मंडल विभागाध्यक्ष, कमिश्नर और कलेक्टर को ये आदेश जारी किया है.