ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवंबर से कर्मचारियों की 7000 बढ़कर मिलेगी सैलरी, मोहन यादव ने 9% बढ़ाया DA - 6TH PAY EMPLOYEES DA INCREASED

मोहन यादव सरकार ने 6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% तक बढ़ाया है. नवंबर से कर्मचारी बढ़ी हुई सैलरी का लाभ ले सकेंगे. इस फॉर्म्यूला से कैल्कुलेट करें अपना वेतन.

6TH PAY EMPLOYEES DA INCREASED
सरकारी कर्मचारियों का 9% बढ़ा DA (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 1:37 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के आदेश दे दिये हैं. वित्त विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ाया गया है. इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 फीसदी से बढ़कर 239 प्रतिशत हो गया है. नवंबर माह की सेलरी में कर्मचारियों को बढ़ी हुई सेलरी मिलेगी. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों की सेलरी में 620 से लेकर 7 हजार तक का इजाफा होगा.

इस माह से मिलेगा फायदा

प्रदेश में छठे वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से 230 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. इसे बढ़ाकर अब 239 फीसदी कर दिया गया है. यानी महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ 1 जनवरी 2024 से कर्मचारियों को मिलेगा. महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी का भुगतान 1 अक्टूबर से किया जाएगा और नवंबर माह की सेलरी में इसका लाभ मिलेगा.

चार किश्तों में मिलेगा एरियर

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद इसके एरियर का भुगतान चार समान किस्तों में किया जाएगा. 1 जनवरी से 30 सितंबर तक की अवधि के एरियर का भुगतान क्रमशः दिसंबर 2024, जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 में किया जाएगा.

ऐसे कर्मचारी जो इस साल 1 जनवरी से 30 सितंबर के बीच रिटायर्ड हो गए हों या फिर उनका देहांत हो गया हो, तो एरियर की राशि का भुगतान एकमुश्त रिटायर्ड कर्मचारी या फिर मृतक कर्मचारी के नॉमिनी को किया जाएगा. महंगाई भत्ते में 50 पैसे या उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूप में में पूर्णाकिंत किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 9, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details