भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के आदेश दे दिये हैं. वित्त विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ाया गया है. इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 फीसदी से बढ़कर 239 प्रतिशत हो गया है. नवंबर माह की सेलरी में कर्मचारियों को बढ़ी हुई सेलरी मिलेगी. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों की सेलरी में 620 से लेकर 7 हजार तक का इजाफा होगा.
इस माह से मिलेगा फायदा
प्रदेश में छठे वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से 230 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. इसे बढ़ाकर अब 239 फीसदी कर दिया गया है. यानी महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ 1 जनवरी 2024 से कर्मचारियों को मिलेगा. महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी का भुगतान 1 अक्टूबर से किया जाएगा और नवंबर माह की सेलरी में इसका लाभ मिलेगा.