उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा कुछ घंटों बाद निकलेगी. इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीवीआईपी उज्जैन पहुंच रहे हैं. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचेंगे. इसके साथ ही उज्जैन और आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचेगे. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी भी की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का मंगलवार को निधन हो गया था.
क्षिप्रा के तट पर होगा अंतिम संस्कार
सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था. उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बीते एक हफ्ते से वे बीमार चल रहे थे. पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. घर के बाहर लोगों की भीड़ देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उनकी अंतिम यात्रा उज्जैन स्थित उनके निवास गीता कॉलोनी से निकलेगी. क्षिप्रा तट पर भूखीमता मंदिर के पास दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: |