भोपाल। एमपी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से लगातार नए उदाहरण पेश कर रहे सीएम मोहन यादव फिर मिसाल पेश करने जा रहे हैं. सीएम मोहन यादव अपने बेटे वैभव के विवाह के लिए राजस्थान के पुष्कर पहुंचे हैं. 24 फरवरी को वैभव यादव का विवाह शालिनी यादव से होने जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह से निजी रखा है और दोनों परिवारों के बेहद नजदीकी परिजन ही इस विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे.
विवाह सरकारी कार्यक्रम से दूर एक निजी आयोजन
सीएम डॉ. मोहन यादव बेटे वैभव के विवाह से पूर्व पुष्कर के ब्रम्हा मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्हें पूजा अर्चना की और यहीं पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत में बताया कि उनके बेटे का विवाह संपन्न होना है और वे भगवान ब्रम्हा का आर्शीवाद लेने मंदिर आए हैं. उन्होंने विशेष रुप से कहा कि ये कार्यक्रम पूरी तरह से निजी कार्यक्रम है. मैं ये मानता हूं कि इसे सरकारी कार्यक्रम से दूर निजी ही रखा जाना चाहिए. माना जा रहा है कि इस शादी समारोह में केवल ढाई सौ से तीन सौ लोग ही शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव का विवाह प्रतिष्ठित किसान परिवार की बेटी शालिनी से होने जा रहा है. वधु शालिनी यादव हरदा जिले की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: |