Mohan Yadav on Delhi Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. अगर रुझान नतीजों में तब्दील हुए तो बीजेपी 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी. हालांकि, भाजपा ने पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जीत की खुश अब दिल्ली से एमपी तक आ पहुंची है, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं. सीएम मोहन यादव ने शनिवार को प्रयागराज निकलने से पहले अपने हाथों से मंत्रियों को मिठाई खिलाई. उनके इस स्वीट मॉमेंट का वीडियो भी सामने आया है.
दिल्ली में AAP ने मुंह की खाई, बीजेपी सिकंदर
खबर लिखे जाने तक आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 46 और आम आदमी पार्टी (AAP) 24 सीटों पर आगे चल रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी आसानी से बहुमत के आंकड़े से आगे निकल जाएगी. आम आदमी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 8वें राउंड के बाद से पीछे चल रहे हैं, यहां भाजपा के प्रवेश वर्मा आगे हैं. वहीं कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता खोलती भी नजर नहीं आ रही है.
टुकड़े-टुकड़े गैंग ऐसे ही हारती रहेगी : मोहन यादव
दिल्ली में भाजपा के परफॉर्मेंस पर सीएम मोहन यादव ने कहा, '' पार्टी के साथ, पीएम मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश का बदलता हुआ मिजाज, सब एक दिशा में जा रहा है. जो टुकड़े-टुकड़े गैंग है और जिनकी छोटी मानसिकता है और जो देश को वर्षों से गुमराह करते आए, ऐसे सारे तत्वों की लगातार हार हो रही है.'' सीएम ने दिल्ली के नतीजों पर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, '' आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली...''
'देश की जनता इनकी असलियत जान चुकी है'