मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का स्वीट मोमेंट, दिल्ली फतेह पर कैबिनेट मंत्रियों को चटाई मिठाई, देखें - MOHAN YADAV ON DELHI RESULTS

दिल्ली चुनावी नतीजों में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस देख गदगद हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रालय में मंत्रियों को खिलाई मिठाई

MOHAN YADAV ON DELHI RESULTS
मोहन यादव बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग ऐसे ही हारती रहेगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 12:18 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 1:54 PM IST

Mohan Yadav on Delhi Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. अगर रुझान नतीजों में तब्दील हुए तो बीजेपी 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी. हालांकि, भाजपा ने पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जीत की खुश अब दिल्ली से एमपी तक आ पहुंची है, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं. सीएम मोहन यादव ने शनिवार को प्रयागराज निकलने से पहले अपने हाथों से मंत्रियों को मिठाई खिलाई. उनके इस स्वीट मॉमेंट का वीडियो भी सामने आया है.

दिल्ली में AAP ने मुंह की खाई, बीजेपी सिकंदर

खबर लिखे जाने तक आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 46 और आम आदमी पार्टी (AAP) 24 सीटों पर आगे चल रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी आसानी से बहुमत के आंकड़े से आगे निकल जाएगी. आम आदमी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 8वें राउंड के बाद से पीछे चल रहे हैं, यहां भाजपा के प्रवेश वर्मा आगे हैं. वहीं कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता खोलती भी नजर नहीं आ रही है.

मंत्रियों को मिठाई खिलाते मोहन यादव (Etv Bharat)

टुकड़े-टुकड़े गैंग ऐसे ही हारती रहेगी : मोहन यादव

दिल्ली में भाजपा के परफॉर्मेंस पर सीएम मोहन यादव ने कहा, '' पार्टी के साथ, पीएम मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश का बदलता हुआ मिजाज, सब एक दिशा में जा रहा है. जो टुकड़े-टुकड़े गैंग है और जिनकी छोटी मानसिकता है और जो देश को वर्षों से गुमराह करते आए, ऐसे सारे तत्वों की लगातार हार हो रही है.'' सीएम ने दिल्ली के नतीजों पर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, '' आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली...''

'देश की जनता इनकी असलियत जान चुकी है'

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, '' 2014, 2019 और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हम सब देखते हैं कि 2023-24 के चुनाव में इतने गंदे स्तर पर जाकर कांग्रेस ने, गंदे-गंदे हथकंडे अपनाकर आखिरी लड़ाई लड़ी, उसमें भी तिनकी की तरह बिखर गए. मप्र विधानसभा चुनाव के बाद के चुनाव हरियाण, महाराष्ट्र भी केंद्र के चुनाव की तरह ही जा रहे हैं. और एक बार फिर इन सभी को सबक लेना चाहिए, चाहे वे AAP पार्टी वाले हों, BAP पार्टी वाले हों या कांग्रेस इन सभी को ये सोचना चाहिए कि देश की जनता इन सबकी असलिया जान चुकी है.''

'फैले हुए कीचड़ में खिल रहा कमल'

मुख्यमंत्री ने आखिर में कहा, '' इस फैले हुए कीचड़ में कमल खिल रहा है और मैं इसके लिए देश की जनता, यशस्वी प्रधानमंत्री जी बधाई देना चाहूंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को भी बधाई देना चाहूंगा जिनके अध्यक्षीय कार्यकाल में हमारा अश्वमेघ जीत का घोड़ा निर्बाध दौड़ रहा है और ये प्रदेश और देश के लिए आज खुशी महसूस कर रहा है.''

1993 में भाजपा ने बनाई थी सरकार

इससे पहले बीजेपी ने 1993 में दिल्ली में सरकार बनाई थी. उस चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटें जीतीं थी. 1998 तक बीजेपी ने 3 सीएम बनाए थे. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर 60.54% वोटिंग हुई थी. 2020 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल सीएम बने थे और शराब घोटाले में जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफा दे दिया, उनके बचे हुए कार्यकाल को आतिशी ने पूरा किया.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 8, 2025, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details