विदिशा :बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री व विदिशा के सांसद शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदिशा पहुंचे. दोनों दिग्गज नेताओं ने शहर में रोड शो किया. रोड शो जनसैलाब उमड़ा. रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने 82 हजार ज्यादा प्रधानमंत्री आवास के निर्माण की स्वीकृति का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. जनसभा में शिवराज सिंह चौहान ने मांग रखी "विदिशा को नगर निगम बनाया जाना चाहिए. भले ही नगर निगम के पैमाने के अनुसार विदिशा शहर की आबादी नहीं है लेकिन विदिशा से सटे गांवों को शामिल कर नगर निगम बन सकता है."
विदिशा नगर निगम बनने के बाद आसपास के गांव जुड़ेंगे
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा को नगर निगम बनाने की मांग रखी लेकिन उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि मुख्यमंत्री मोहन यादव उनकी इस मांग को इतनी गंभीरता से लेंगे. शिवराज के संबोधन के ठीक बाद जब मुख्यमंत्री ने माइक संभाला तो उन्होंने सबसे शिवराज की मांग को तुरंत पूरा करते हुए विदिशा को नगर निगम बनाने की घोषणा कर दी. सीएम की इस घोषणा से पूरे पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. क्योंकि लोगों को ऐसी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मुख्यमंत्री इतनी बड़ी सौगात विदिशा को एक झटके में दे देंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादवने ये भी कहा "अगले नगरीय निकाय के चुनाव होंगे तो विदिशा में चुनाव नगर निगम का ही चुनाव होगा." इस प्रकार विदिशा मध्यप्रदेश का 17 वां नगर निगम होगा."
विदिशा को नर्मदा जल दिलाने की मांग
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के लोगों की मांग को देखते हुए दो और डिमांड मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने रखी. दूसरी मांग के अनुसार "विदिशा शहर को भी नर्मदा का जल मिलना चाहिए. इसके लिए राज्य सरकार कोई ऐसा प्लान बनाए कि विदिशा में नर्मदा का जल लाया जा सके. इसके साथ ही विदिशा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के मर्ज की मांग भी शिवराज ने मंच से रखी." हालांकि इन दोनों मांगों पर मुख्यमंत्री ने कोई संकेत नहीं दिए. लेकिन विदिशा शहर के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इन दोनों मांगों पर भी मुहर लग जाएगी.