मुरैना में मोहन यादव को मोदी की गारंटी, कहा-4 जून के बाद स्पीड पकड़ेगा मध्यप्रदेश का विकास - Modi guarantee Mohan Yadav - MODI GUARANTEE MOHAN YADAV
राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम मोहन यादव की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी ने मुरैना कि सभा में ऐसे सभी कयासों पर विराम लगाते हुए मोहन यादव पर एक बार फिर मुहर लगा दी.
भोपाल।मुरैना लोकसभा सीट के चुनावी मंच से पीएम मोदी एमपी में बीजेपी की राजनीति की दिशा तय कर गए. पीएम मोदी की च्वाइस मोहन पर मोदी ने एक बार फिर मुहर लगा दी. मुरैना में ग्वालियर चंबल में आने वाली लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जो कहा वो काबिले गौर है. पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद हमारे तेज तर्रार मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी का विकास और स्पीड पकड़ने जा रहा है.
मुरैना में मोहन पर मोदी की मुहर
डॉ मोहन यादव का सीएम की कुर्सी तक पहुंचना अचानक भले हुआ हो लेकिन अचानक मिले ये सीएम एमपी में लंबा चलने वाले हैं. इस पर खुद पीएम मोदी ने मुरैना की जनसभा में मुहर लगा दी. पीएम मोदी की किसी भी नेता के लिए कही गई एक-एक लाइन के भी बहुत गहरे मायने होते हैं. मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद का हवाला देते हुए कहा कि 4 जून के बाद हमारे तेज तर्रार सीएम के नेतृत्व में एमपी में तरक्की और स्पीड पकड़ेगी. इसे केवल मोहन को मिली मोदी की शाबाशी के तौर पर ना देखा जाए बल्कि मोदी ने ये बता दिया कि बीजेपी में लोकसभा के बाद भी पूरी मजबूती से मोहन राज ही रहने वाला है.
मुरैना में ये पहला मौका नहीं था कि जब पीएम मोदी ने मोहन यादव की तारीफ की हो. इसके पहले हरदा की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ यादव की दिल खोलकर प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम ने जब से सरकार संभाली है वह एमपी के विकास में और नई शक्ति के साथ जुटे हुए हैं. हरदा से पहले होशंगाबाद की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी की डॉ. मोहन यादव की सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं मोहन यादव की सरकार की तारीफ करूंगा, आपको दी हुई गारंटियों को वो ईमानदारी से पूरा करने में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के विकास को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. हम अन्नदाता को ऊर्जादाता भी बनाना चाहते हैं और उर्वरकदाता भी बनाना चाहते हैं.