भोपाल: केन्द्र सरकार ने पीएम जनमन योजना के तहत प्रदेश को 30 हजार से ज्यादा आवासों की और सौगात दी है. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इसका लाभ प्रदेश के आदिवासी परिवारों को मिलेगा. केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम जनमन के तहत प्रदेश को इसके पहले 1 लाख 44 हजार 200 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है. राज्यों ने सर्वे के बाद 46 हजार 573 अतिरिक्त पात्र परिवारों को चिन्हित किया है. जिसमें से 30 हजार से ज्यादा आवास का आवंटन मध्य प्रदेश के लिए किया गया है.
मध्य प्रदेश को मिली 30 हजार घरों की सौगात, इन जिलों के लोगों को होगा फायदा
केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को 30 हजार आवास दिए हैं. आदिवासी परिवारों को इन आवासों का लाभ मिलेगा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 25, 2024, 8:56 PM IST
इन जिलों को मिला लाभ
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रायल के तहत पीएम जनमन मिशन का लक्ष्य उन विशेष रूप से कमजोर 75 जनजातीय समूहों के विकास पर है, जो विभिन्न योजनाओं से छूट गए हैं. पीएम जनमन के तहत 4.90 लाख घरों को मार्च 2026 तक पूरा किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके पहले राज्यों का 3 लाख 70 हजार 963 आवासों का लक्ष्य आवंटित किया गया है. इसमें से 3 लाख 38 हजार आवासों की स्वीकृति की जा चुकी है. उधर मध्य प्रदेश को इस बार 30 हजार आवास आवंटित किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा लाभ श्योपुर जिले को होगा.
- अनूपपुर जिले के लिए 1522 आवास आवंटित
- अशोकनगर जिले के लिए 2294 आवास
- बालाघाट जिले के लिए 401 आवास
- छिंदवाड़ा के लिए 202 आवास
- दतिया के लिए 110 आवास
- डिंडौरी के लिए 1532 आवास
- गुना जिले के लिए 2084 आवास
- ग्वालियर जिले के लिए 266 आवास
- जबलपुर जिले के लिए 42 आवास
- मंडला जिले के लिए 903 आवास
- मुरैना जिले के लिए 695 आवास
- नरसिंहपुर जिले के लिए 158 आवास
- रायसेन जिले के लिए 29 आवास
- सिवनी जिले के लिए 117 आवास
- शहडोल जिले के लिए 2591 आवास
- श्योपुर जिले के लिए 7561 आवास
- शिवपुरी जिले के लिए 5154 आवास
- सीधी जिले के लिए 1042 आवास
- सिंगरौली जिले के लिए 1895 आवास
- उमरिया जिले के लिए 4092 आवास
- विदिशा जिले के लिए 448 आवास