कोटा. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की 3.0 सरकार ने शपथ ले ली है. मंत्रियों को उनके विभाग भी बांट दिए गए हैं. इस सरकार में इस बार भी हाड़ौती से कोई मंत्री नहीं बना है. इस बार चर्चा का विषय यह भी है कि पांच बार के सांसद झालावाड़ के दुष्यंत सिंह का मंत्री नहीं बनना लोगों को चौंका रहा है. वहीं, दूसरी तरफ हाड़ौती से ही आने वाले कोटा-बूंदी सीट से सांसद चुने गए ओम बिरला नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार में लोक सभा स्पीकर थे. ऐसे में क्या इस बार बिरला को दोबारा यह पद मोदी सरकार 3.0 में मिलेगा ? यह सवाल गहराता जा रहा है. क्योंकि, TDP एनडीए गठबंधन की सरकार में यह पद मांग रही है. बता दें कि बिरला के लोकसभा अध्यक्ष रहते ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई थी. इसके अलावा करीब 90 सांसदों को निलंबित भी किया गया था.
इस पर ईटीवी भारत से हुई बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक धीतेंद्र शर्मा का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौंकाने वाले फैसलों को लेकर जाने जाते हैं. इस बार भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दोबारा बनाया जा सकता है, क्योंकि बिरला की राजनीतिक रूप से नजदीकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से रही है. इसी का फायदा उन्हें साल 2019 में बनी मोदी सरकार में मिला. ऐसे में इस बार भी प्रबल संभावनाएं हैं कि वो दोबारा स्पीकर बने. हाड़ौती क्षेत्र से इस बार भी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है, इसका भी फायदा उन्हें मिल सकता है. दूसरी तरफ वरिष्ठ पत्रकार शर्मा का यह भी मानना है कि मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर पीएम बनने तक के सफर में उनका यही मानना रहा है कि एक व्यक्ति को लंबे समय तक जिम्मेदारी देने से ज्यादा फायदा होता है.
मंत्रिमंडल में रिपीट किए चेहरे से बढ़ती है संभावनाएं :धीतेन्द्र शर्मा का का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2.0 सरकार की तरह ही 3.0 सरकार बनी है, इसमें अधिकांश चेहरे रिपीट किए गए हैं और उन्हीं चेहरों को पुराना दायित्व भी सौंपा गया है. जिनमें ऊपर के टॉप 4 मंत्री भी शामिल है. यहां तक की मंत्रियों के विभागों में भी ज्यादा फेरबदल नहीं किए गए हैं. राजस्थान में भी चार मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें से तीन चेहरे पुराने रिपीट किए गए हैं. वहीं बाड़मेर से चुनाव हारने वाले कैलाश चौधरी की जगह उन्हीं के समुदाय से आने वाले अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को मौका दिया गया है और कैलाश चौधरी का मंत्रालय ही उन्हें सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें :मोदी कैबिनेट 3.0 में हाड़ौती से किस नेता के सिर पर सजेगा ताज? सस्पेंस बरकरार - faces in Modi cabinet from Hadoti
क्या बिरला तोड़ पाएंगे बलराम जाखड़ का रिकॉर्ड ? : लोकसभा स्पीकर के रूप में लगातार दो टर्म में राजस्थान के ही बलराम जाखड़ रहे हैं, वे साढ़े 9 साल से ज्यादा लोकसभा स्पीकर रहे हैं. जिनमें पहला कार्यकाल 22 जनवरी 1980 से लेकर 15 जनवरी 1985 तक था, इसके बाद वो दोबारा लोकसभा स्पीकर चुने गए और 16 जनवरी 1985 से 18 दिसंबर 1989 तक स्पीकर रहे हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश और अन्य जगहों के राज्यपाल भी वो रहे हैं. इसके पहले नीलम संजीव रेड्डी भी दो बार लोकसभा के स्पीकर रहे है, लेकिन उनके कार्यकाल में बीच में कुछ सालों का अंतर भी रहा है. उनका कार्यकाल भी महज ढाई साल के आसपास रहा है. बिरला 5 साल लोक सभा स्पीकर रह चुके हैं, अब अगर वह रिपीट करते हैं तो बलराम जाखड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.