बगहा:क्या आपने कोई झूठा सांप देखा है? शायद आपका जवाब होगा नहीं, क्योंकि भले ही ये सांप एशिया में व्यापक रूप से पाया जाता है लेकिन इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. शनिवार को इन्हीं सांपों में से एक मॉक वाइपर देखने को मिला. जिसका गुस्सा देख कोई भी डर जाए.
VTR में दिखा मॉक वाइपर: वाइपर प्रजाति के इस सांप को झूठा या नकली सांप की संज्ञा दी गई है. यह VTR में बहुतायत संख्या में पाया जाता है, लेकिन कभी कभार ही नजर आता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तकरीबन 45 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. इसमें कई बेहद जहरीले और खतरनाक हैं तो वहीं कई खतरनाक दिखने के बावजूद जहरीले नहीं होते हैं.
कभी कभार दिखता है 'झूठा सांप':गैर जहरीले सांपों के काटने से इंसान मरता नहीं है. उसे उल्टी या चक्कर आ सकते हैं. इसी तरह का एक सांप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के बिसाहा में देखने को मिला, जो बहुतायत संख्या में होने के बावजूद कभी कभार ही दिखता है.
नारंगी रंग और 2 फीट तक की लंबाई: यह सांप देखने में अन्य वाइपर सांपों की तरह ही नजर आता है, लेकिन फुर्तीला होने के बावजूद घातक और जहरीला नहीं होता है. वन्य जीव जंतुओं के जानकार वी डी संजू बताते हैं कि मॉक वाइपर नारंगी कलर का खूबसूरत सांप होता है, जिसकी लंबाई 2 फीट तक होती है.
"यह जंगल और झाड़ियों के बीच में रहना पसंद करता है. जंगल से बाहर कम ही आता है. VTR में कई तरह के वाइपर सांप पाए जाते हैं. इनमें रसेल वाइपर, नाक-सींग वाला वाइपर, पिट वाइपर भी शामिल हैं जो बेहद जहरीले होते हैं. वहीं मॉक वाइपर जहरीला नहीं होता है लेकिन वार काफी फुर्ती से करता है."- वी डी संजू, वन्य जीव जंतु के जानकार