राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 8:56 PM IST

ETV Bharat / state

मॉक ड्रिल: अलवर की कंपनी में गैस रिसाव, प्रशासन पहुंचा मौके पर

अलवर के उद्योग नगर थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में मॉक ड्रिल की गई. इसकी सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा.

Mock drill in chemical factory of Alwar
अलवर की कंपनी में गैस रिसाव

मॉक ड्रिल के दौरान मुस्तैद और हरकत में नजर आए जिम्मेदार

अलवर.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान कंपनी में क्लोरिन के रिसाव से आधा दर्जन लोगों के अचेत होने की सूचना मिली थी. मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा, रेडक्रॉस, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे.

हादसे की सूचना से प्रशासन में भगदड़ मच गई. मौके पर अधिकारियों, पुलिस सहित बचाव दल भी पहुंचे. दरअसल प्रशासन की ओर से यहां मॉक ड्रिल किया गया था. एमआईए स्थित मोदी एलकलिज कंपनी में हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल भी मौके पर पहुंचा. इस कंपनी में क्लोरिन के रिसाव से आधा दर्जन लोगों के अचेत होने की सूचना दी गई थी. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता व एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से कर्मचारियों और बचाव दल की दक्षता मापी जाती है. इसलिए उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित इस केमिकल फैक्ट्री में मॉक ड्रिल किया गया.

पढ़ें:मॉक ड्रिल : बेद खबाद में घुसे दो आतंकी, इजरायली पर्यटकों को बनाया बंधक, ATS ने आतंकियों को किया ढेर

सभी विभागों के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार किया गया. मॉक ड्रिल में पूरी तरह गैस रिसाव की सूचना के तहत अफरा-तफरी होती है, उस सीन को रीक्रिएट किया गया. सभी विभागों की क्षमता का मूल्यांकन होगा. आपको बता दें कि अलवर जिले के भिवाड़ी, नीमराना, खुशखेड़ा, बहरोड़ में औद्योगिक इकाइयों होने के कारण आए दिन हादसे होते हैं. प्रशासन के द्वारा मॉक ड्रिल कर देखा गया कि कर्मचारी व प्रशासन कितना मुस्तैद है. राहत दल समय पर पहुंच पाते हैं या नहीं.

Last Updated : Mar 6, 2024, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details