अलवर.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान कंपनी में क्लोरिन के रिसाव से आधा दर्जन लोगों के अचेत होने की सूचना मिली थी. मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा, रेडक्रॉस, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे.
हादसे की सूचना से प्रशासन में भगदड़ मच गई. मौके पर अधिकारियों, पुलिस सहित बचाव दल भी पहुंचे. दरअसल प्रशासन की ओर से यहां मॉक ड्रिल किया गया था. एमआईए स्थित मोदी एलकलिज कंपनी में हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल भी मौके पर पहुंचा. इस कंपनी में क्लोरिन के रिसाव से आधा दर्जन लोगों के अचेत होने की सूचना दी गई थी. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता व एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से कर्मचारियों और बचाव दल की दक्षता मापी जाती है. इसलिए उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित इस केमिकल फैक्ट्री में मॉक ड्रिल किया गया.