लखीसरायः लखीसराय नगर परिषद ने 2019 में गरीब परिवारों के लिए 39 चलंत शौचालय खरीदे थे. प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब यह सड़ रहे हैं. मरम्मत के अभाव में ये वाहन जहां-तहां खराब पड़े हैं, जिससे उन परिवारों को भारी परेशानी हो रही है जिनके पास शौचालय निर्माण की जगह या साधन नहीं है. ये शौचालय विशेष रूप से ऐसे ही परिवारों के लिए खरीदे गए थे, लेकिन अब प्रशासन की उदासीनता ने इनकी उपयोगिता को खत्म कर दिया है.
लोगों को हो रही परेशानीः नगर परिषद के पदाधिकारी के मुताबिक ये शौचालय विशेष रूप से उन लोगों के लिए खरीदे गए थे जिनके पास शौचालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है या जो आर्थिक तंगी के कारण शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. इन शौचालय वाहनों की खराब स्थिति के चलते गरीब परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की इस लापरवाही ने न केवल इन वाहनों को बेकार बना दिया है, बल्कि उन परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं जो इन पर निर्भर थे.