राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में आक्रोशित भीड़ ने नगर पालिका परिषद का घेराव कर दिया. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या को लेकर कई वार्डों के लोग नगर पालिका परिषद पहुंचे. वहां जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे.
जाति प्रमाण पत्र को लेकर नगर पालिका का घेराव: डोंगरगढ़ शहर में लगातार पिछले लंबे समय से जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या देखने को मिलती रही है. इस मामले में पहले भी कई बार प्रदर्शन हुए. लेकिन लंबे समय बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने नगर पालिका परिषद का घेराव कर दिया.नगर पालिका का घेराव करने पहुंची आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने गेट पर ही रोक दिया. महिलाओं ने बताया कि बीते लगभग 6 महीने से उनका आवेदन लगा हुआ है लेकिन अब तक जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले जब आए तो सर्वे के लिए भेजने की बात कही. ना सर्वे हुआ ना ही आगे कुछ कार्रवाई हुई. हमारी मांग है कि जाति प्रमाण पत्र बना दिया जाए.- सारिका, स्थानीय