जयपुर. जिले की किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काबरों का बास में मनरेगा योजना के तहत खुदाई के दौरान एक महिला श्रमिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मनरेगा स्थल पर काम कर रहे अन्य श्रमिक महिला को किशनगढ़-रेनवाल के राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस थाना रेनवाल के एएसआई झाबर सिंह ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
घटना की जानकारी महिला के परिजनों और पुलिस को दी गई. जहां किशनगढ़ रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मनरेगा स्थल पर मनरेगा श्रमिक संतरा देवी पत्नी गिरधारी लाल के सीने में अचानक दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने महिला श्रमिक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.