हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना बंद करने पर भड़के विपिन परमार, कहा- "जनता के सहारे को सुक्खू सरकार ने कुल्हाड़ी मारकर किया खत्म" - Vipin Parmar Targets Sukhu Govt

MLA Vipin Parmar on Himcare Scheme: हिमाचल प्रदेश में निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना बंद कर दी गई है. जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सुक्खू सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुर्भावना से ग्रसित होकर विकास कार्यों पर तालाबंदी कर रही है.

MLA Vipin Parmar on Himcare Scheme
विधायक विपिन परमार ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:44 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना को बंद किए जाने पर पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं सुलह से भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश व जनविरोधी सरकार साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कुप्रबंधन के चलते निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना बंद की है. सुक्खू सरकार ने जनहित के खिलाफ एक और तुगलकी फरमान जारी किया है, जिससे अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों पर दोहरी मार पड़ी है.

विधायक ने सुक्खू सरकार पर लगाए ये आरोप

विपिन सिंह परमार ने कहा कि भाजपा के अच्छे कामों पर तालाबंदी कर सुक्खू कांग्रेस जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. साल 2019 में भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान हिमाचल में आयुष्मान भारत योजना से छूट गए लोगों को कैशलेस इलाज देने के लिए हिमकेयर योजना को शुरू किया था. जिस से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा था. जिसे कांग्रेस सरकार ने अब बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का ये फैसला प्रदेश की जनता के साथ क्रूर मजाक है, जिसकी जितनी बुराई की जाए कम है. सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है, जहां डायलिसिस जैसी सुविधा के लिए मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पहले जो मरीज सरकारी अस्पताल को छोड़ प्राइवेट अस्पताल का रुख करता था, अब कांग्रेस सरकार ने उस पर भी कुठाराघात किया है.

"जनता के सहारे को सुक्खू सरकार ने किया खत्म"

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा सकने की सुविधा जनता के लिए वरदान बनी थी. मगर हिमाचल में जनता का सहारा बनी हिमकेयर योजना पर सुक्खू सरकार ने कुल्हाड़ी मार कर इसे खत्म कर दिया है. जिससे अब रोगियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल व हिमाचल के बाहर 141 निजी स्वास्थ्य संस्थानों में हिम केयर कार्ड चलता था. सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों की संख्या 292 है, जहां ये हिम केयर कार्ड की सुविधा मिलती आ रही थी. मगर अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते कांग्रेस ने भाजपा की एक और जनहित योजना की बलि ली है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाली के दौर पर है. रोगियों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर विकास कार्यों पर तालाबंदी करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमकेयर योजना को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने BJP को घेरा, कहा- बिना बजट के ही पूर्व सरकार ने शुरू की थी ये स्कीम

ये भी पढ़ें: LPG सिलेंडर लेते वक्त आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान वरना होगा नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details