धर्मशाला: पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने साइबर पुलिस थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में अपना फेसबुक पेज हैक होने की शिकायत दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत विधायक सुधीर शर्मा के पीए ने थाना में पहुंच दर्ज करवाई है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, साइबर थाना ने मामले की शिकायत के आधार पर गूगल प्रबंधन को पत्र लिख कर इस मामले के वांछित जानकारी की मांग की है.
धर्मशाला साइबर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये पेज 2016 में बनाया गया था, लेकिन विधायक सुधीर शर्मा इसे ऑपरेट नहीं कर रहे थे. वहीं, इस पेज पर कुछ संवेदनशील पोस्ट होने के बाद विधायक का ध्यान इस ओर गया. जिस पर उन्हें इस एफबी पेज का किसी अज्ञात द्वारा ऑपरेट किए जाने का पता चला और इसके बाद इसके गलत प्रयोग की संभावना को देखते हुए विधायक द्वारा इस मामले में जांच की मांग की गई है.