राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी बना सादगी की मिसाल! एक रुपए और नारियल में संपन्न हुआ विधायक की बहन का विवाह - UNIQUE MARRIAGE IN KUCHAMAN

कुचामनसिटी में कांग्रेस विधायक की छोटी बहन की शादी सादगी की मिसाल बन गई है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

विधायक रामनिवास गावड़िया की बहन की शादी
विधायक रामनिवास गावड़िया की बहन की शादी (ETV Bharat Kuchaman)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 7:08 AM IST

कुचामनसिटी :मकराना तहसील के समीप निम्बडी में परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया की छोटी बहन की शादी सादगी की मिसाल बन गई. हाईकोर्ट जयपुर में वकालत करने वाले दूल्हे एडवोकेट प्रदीप रांडा ने विधायक रामनिवास गावड़िया की छोटी बहन त्रिशला चौधरी से दहेज के नाम पर मात्र एक रुपए और नारियल लेकर विवाह किया.

प्रदीप एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई के बाद हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं. त्रिशला की अपनी एक कॉस्मेटिक कंपनी है. वो जयपुर विश्वविद्यालय से छात्रसंघ चुनाव लड़ चुकी हैं. प्रदीप एवं त्रिशला ने शादी से पहले ही दहेज नहीं लेने की शर्त घरवालों के सामने रख दी थी, जिस पर परिजनों ने भी सहमति जताई. प्रदीप और त्रिशला ने बताया कि शादी के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची को खत्म करने के लिए सादगी से विवाह किया. इसका मकसद यह भी है कि समाज के हर परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जाए. जिस खुशी-उत्साह के साथ शादी होती वह वैसी ही हो, लेकिन जो अनावश्यक खर्च और फिजूलखर्ची हो रही है उसे रोका जाए. दोनों के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही.

पढ़ें.शानदार पहल : 1 रुपये और नारियल में निकाह, एक घंटे में संपन्न हुई रस्में - Unique Marriage in Kuchaman City

दूल्हे के पिता और पूर्व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने बताया कि उनका परिवार शुरू से ही लड़कियों को उच्च शिक्षा देने का हिमायती रहा है. साथ ही दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशे जैसी बुराइयों का कड़ा विरोधी रहा है. जब प्रदीप के रिश्ते की बात चली तो उसने पहले ही दहेज न लेने की बात स्पष्ट कर दी थी. उन्होंने कहा कि एक उच्च शिक्षित युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज है. त्रिशला के पिता तिलोकाराम गावड़िया कुचामनसिटी क्षेत्र के एक प्रमुख व्यवसायी हैं. इस शादी में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित कई लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details