कुचामनसिटी :मकराना तहसील के समीप निम्बडी में परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया की छोटी बहन की शादी सादगी की मिसाल बन गई. हाईकोर्ट जयपुर में वकालत करने वाले दूल्हे एडवोकेट प्रदीप रांडा ने विधायक रामनिवास गावड़िया की छोटी बहन त्रिशला चौधरी से दहेज के नाम पर मात्र एक रुपए और नारियल लेकर विवाह किया.
प्रदीप एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई के बाद हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं. त्रिशला की अपनी एक कॉस्मेटिक कंपनी है. वो जयपुर विश्वविद्यालय से छात्रसंघ चुनाव लड़ चुकी हैं. प्रदीप एवं त्रिशला ने शादी से पहले ही दहेज नहीं लेने की शर्त घरवालों के सामने रख दी थी, जिस पर परिजनों ने भी सहमति जताई. प्रदीप और त्रिशला ने बताया कि शादी के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची को खत्म करने के लिए सादगी से विवाह किया. इसका मकसद यह भी है कि समाज के हर परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जाए. जिस खुशी-उत्साह के साथ शादी होती वह वैसी ही हो, लेकिन जो अनावश्यक खर्च और फिजूलखर्ची हो रही है उसे रोका जाए. दोनों के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही.