मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए प्रचार किया.रेणुका सिंह ने सरोज पाण्डेय के नाम पर कसीदे पढ़े.रेणुका सिंह ने बताया कि सरोज पाण्डेय को उनके अच्छे काम के लिए पहचाना जाता है.दुर्ग में महापौर, फिर विधायक और उसके बाद सांसद तक का सफर सरोज पाण्डेय ने तय किया है. उनके अच्छे काम की वजह से ही सरोज पाण्डेय को उत्कृष्ट महापौर का सम्मान मिला था.ऐसा नेता यदि कोरबा लोकसभा में आता है तो पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.
ग्राम पंचायतों के लिए 25-25 लाख की घोषणा :रेणुका सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में ज्यादातर बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं.ये क्षेत्र विकास से काफी दूर है.इस क्षेत्र की दुर्दशा देखने के बाद हमारी राष्ट्रीय नेता ने संकल्प लिया है कि इसकी दशा बदली जाएगी.इसलिए ग्राम पंचायतों को अलग से 25-25 लाख की राशि देने की घोषणा सरोज पाण्डेय ने की है.ये राशि सांसद निधि से ना लाकर राज्य सरकार की स्कीम के जरिए गांवों को दिया जाएगा.