मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:भरतपुर सोनहत विधानसभा में स्वेच्छानुदान राशि को रेवड़ी जैसे बांटने का जैसे चोली दामन का रिश्ता बन गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक गुलाब कमरो के स्वेच्छानुदान राशि बांटने के मामले में कांग्रेस नेता घिर गए और चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब वहीं स्वेच्छानुदान राशि भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के गले की फांस बन गई है.
रुपये बांटने पर विधायक की सफाई: एमसीबी में एक लिस्ट वायरल हो रही है जिसमें विधायक रेणुका सिंह की तरफ से लोगों को जारी की गई राशि का जिक्र है. इनमें लोगों के नाम और उन्हें दिए गए रुपयों की डीटेल लिखी हुई हैं. लिस्ट के मुताबिक रेणुका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं, अपने करीबियों व समर्थकों के साथ ही अपने ड्राइवर और अपने बंगले में काम करने वालों को भी स्वरोजगार और इलाज के लिए 10 से 15000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इस मामले में विधायक ने भी लोगों को राशि देने की बात कबूली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार में सभी ने उनकी बहुत मदद की, इस वजह से उन्होंने सब को स्वेच्छानुदान से राशि दी है.