राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवली-उनियारा की घटना सिस्टम की विफलता, ऐसा साजिश के तहत हुआ : रविंद्र सिंह भाटी - RAVINDRA SINGH BHATI

उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा की घटना की विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये सिस्टम का फेलियर है.

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 12:52 PM IST

जोधपुर :देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के अधिकारी को थप्पड़ मारने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि यह पूरी घटना सिस्टम का फेलियर है. अगर सिस्टम सजग होता तो यह नहीं होता.

जोधपुर सर्किट हाउस में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए भाटी ने कहा कि वो इस पूरी घटना की निंदा करते हैं. कुछ ऐसे सिस्टम की ओर से अपरिपक्व निर्णय लिए गए, जिससे यह घटना हुई. सिस्टम ने साजिश के तहत यह घटना होने दी. यह सिस्टम की विफलता उजागर करता है. निर्दलीय चुनाव लड़ना आसान काम नहीं है, मजबूत लोग ही चुनाव लड़ सकते हैं. बहुत संघर्ष करना पड़ता है. आने वाले समय में ऐसे लोगों का भविष्य सुनहरा होगा.

निर्दलीय विधायक भाटी का बयान (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें.SDM थप्पड़ कांड में आज से RAS की नहीं चलेगी कलम ! IAS एसोसिएशन भी समर्थन में, सीएम ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश

न्यायालय के प्रति विश्वास कायम है :भाटी ने उनके विरुद्ध उदयपुर न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट पर हाईकोर्ट की रोक पर कहा कि न्यायालय पर भरोसा है. साजिश के तहत आवाज दबाने की कोशिश हुई थी. बता दें कि 16 अगस्त 2021 को कोरोना महामारी के बीच भाटी ने 200 से 250 छात्रों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर धारा 144 का उल्लंघन किया था. इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 2, शहर दक्षिण, उदयपुर की पीठासीन अधिकारी ने उनकी जमानत मुचलके जब्त कर सीआरपीसी की धारा 446 के तहत कार्रवाई शुरू की थी. इसमें 14 नवंबर तक गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए गए थे. इस आदेश पर बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश फरजंद अली ने रोक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details