धनबाद: झारखंड की पहली 8 लेन सड़क लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. उद्घाटन के बाद से ही लगातार सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को सड़क धंसने के कारण दो लड़कियां हादसे का शिकार हो गईं. हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गईं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार अक्टूबर को रांची से ऑनलाइन धनबाद की बहुप्रतीक्षित आठ लेन सड़क का उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के बाद से ही लगातार सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले अशर्फी अस्पताल के पास पांच फीट तक जमीन धंस गई थी. वहीं शुक्रवार को भूली के झारखंड मोड़ के पास भी अचानक यह सड़क फिर धंस गई. सड़क पर बड़ा गोफ बन गया.
स्थानीय लोग सड़क पर चल रहे लोगों की जान बचाने की कोशिश करते रहे. लेकिन आखिरकार हादसा हो गया. स्कूटी सवार दो लड़कियां धंसी सड़क का अंदाजा नहीं लगा सकीं और वे हादसे का शिकार हो गईं. हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गईं.
उन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत एसएनएनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रघुवर सरकार की मैथन जलापूर्ति योजना की पाइप लगी थी. पाइप सड़क के नीचे है. जो फट गई और सड़क पर पानी बहने लगा, जिससे सड़क धंस गई. वे वहां से गुजर रहे वाहनों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय लोग सड़क निर्माण की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
घटना के बाद विधायक राज सिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है. हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने इसका उद्घाटन किया था. इसे भ्रष्टाचार कहें या जल्दबाजी में श्रेय लेने के लिए उद्घाटन का नतीजा.