लखनऊ: बुनकरों की समस्याओं को लेकर मेरठ शहर से विधायक रफीक अंसारी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुनकरों की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. उन्होंने सरकार की नीतियों को दोषी ठहराते हुए कहा कि बुनकर समाज को बचाने के लिए लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो प्रदेश भर के बुनकर आमरण अनशन करेंगे.
निजी हाथ में बिजली देने से खत्म हो जाएगा बुनकर, लखनऊ में करेंगे आमरण अनशनः विधायक रफीक अंसारी - MLA RAFIQ ANSARI
मेरठ शहर से संमाजवादी पार्टी विधायक रफीक अंसारी विधानसभा सत्र के दौरान ईटीवी भारत से की बातचीत, बुनकर की समस्याओं पर सरकार को घेरा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 5 hours ago
बिजली दरें बुनकरों पर भारीःविधायक रफीक अंसारी नेकहा कि निजी हाथों में बिजली देने की योजना बुनकरों को पूरी तरह खत्म कर देगी. 2006 में बुनकरों को किसानों के समान सब्सिडी पर बिजली मिलती थी, लेकिन अब 800 प्रति हॉर्सपावर दर तय कर दी गई है. यह बुनकरों के लिए असहनीय है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बुनकरों की मशीनों पर छापे डाले जा रहे हैं और जुर्माना लगाया जा रहा है, जिससे बुनकर समुदाय और अधिक परेशान हो रहा है. सरकार की मंशा साफ नहीं है. ऐसा लगता है कि वह बुनकर समाज को खत्म करने पर तुली हुई है.