उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवानपुर के मतदान केंद्र पर हंगामा, फूट-फूटकर रोईं विधायक ममता राकेश, धरने पर बैठीं - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

भगवानपुर में मतदान केंद्र के बाहर पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी. इसको लेकर विधायक ममता राकेश रो पड़ीं और धरने पर बैठ गईं.

Uttarakhand Nikay Chunav 2025
भगवानपुर के मतदान केंद्र पर हंगामा (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 10:50 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 10:55 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे में बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र के अंदर लाइन में लगी महिलाओं पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंके. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी लाठी फटकराते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़ा. वहीं मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश को लेकर धरने पर बैठे गई. इस दौरान विधायक ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ीं. विधायक ने फिर से मतदान कराने की मांग की.

दरअसल, भगवानपुर कस्बे में नगर पंचाायत के वार्ड पांच का मतदान केंद्र पहली बार कस्बे के बीडी इंटर कॉलेज में बनाया गया था. यहां पर शाम पांच बजे तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा. बताया गया है कि शाम पांच बजे पुलिस ने मतदान का समय पूरा होने पर मतदान केंद्र का गेट बंद कर दिया. मतदान केंद्र के अंदर करीब 200 महिलाएं और पुरुष लाइन में लगे हुए थे. इस दौरान किसी शरारती तत्व ने लाइन में लगी महिलाओं पर पत्थर फेंक दिए. जिसके बाद लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. वहीं पुलिस ने लाठी फटकारी तो लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े. वहीं बाहर आने के बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकारते हुए टेलीफोन एक्सचेंज तक खदेड़ा.

फूट-फूटकर रोईं विधायक ममता राके (VIDEO-ETV Bharat)

वहीं, हाईवे पर इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. लाठी फटकारने की सूचना मिलने के बाद विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश के साथ मौके पर पहुंची और मतदान केंद्र के बाहर धरना देने बैठ गईं. इस दौरान ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ी और पुलिस पर लोगों को मतदान नहीं करने और लाठी से फटकार कर भगाने का आरोप लगाया.

वहीं सूचना मिलते ही भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार और सीओ मंगलौर विवेक कुमार मौके पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक विधायक के साथ अधिकारियों की जारी है.

ये भी पढ़ेंःरुड़की में वोटिंग के बाद हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला

Last Updated : Jan 23, 2025, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details