झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तीन सड़कों की आधारशिला रखी, जनता को गिनाई उपलब्धियां - MLA Kamlesh Kumar Singh - MLA KAMLESH KUMAR SINGH

Road construction projects in Palamu. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद में तीन सड़कों की आधारशिला रखी है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की अपील की. साथ ही कार्य की निगरानी करने की भी बात कही.

MLA Kamlesh Kumar Singh
शिलान्यास कार्यक्रम में हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 8:10 PM IST

पलामूःहुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को हुसैनाबाद प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमें पीडब्ल्यूडी पथ से बनसप्ति वाया पतरा कला चारकोल झरगड़ा तक, सबानो रोड से सरहु, झरगड़ा तक और दूअरा देवी मंदिर से झरहा पिच रोड बड़हिया झरहा गांव तक की सड़क शामिल है.

संबोधित करते विधायक कमलेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बगैर किसी भेदभाव के ईमानदारी से किया काम

इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र की एक-एक सड़क और पुल- पुलिया का निर्माण कराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे इलाके में बिना किसी भेदभाव के कार्य किया है. जिससे सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को फायदा हो रहा है.

विधायक ने गिनाई उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. कई मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय और उच्च विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा दिलाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कार्य किए हैं उससे जनता वाकिफ है.

विरोधियों पर विधायक ने साधा निशाना

विधायक ने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि 10 वर्ष वह विधायक नहीं थे,तब उन्होंने क्षेत्र में क्या काम किया. जनता को हिसाब देना चाहिए. विधायक ने कहा कि अगर कुछ समस्या रह गई होगी तो उसका भी समाधान आने वाले समय में करा दिया जाएगा.

सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखते विधायक कमलेश कुमार सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

लोगों ने विधायक का किया स्वागत

वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र को लोगों ने विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मुखिया विनय पासवान, अभिषेक सिंह हरी, ओमप्रकाश राजवंशी, गोरख पासवान, श्रीकांत, सतेंद्र सिंह, सुनील कुमार, पिंटू सिंह, अवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रखी तीन सड़कों की नींव, जानें कितनी की लागते से बनेगी रोड - mla kamlesh kumar singh

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर कमलेश सिंह ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की कुव्यवस्था बनी महिलाओं के लिए मुसीबत - Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana

पलामू में 47 करोड़ की लागत से बनेंगी 29 सड़कें, लोगों की परेशानी होगी खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details