हिसार: जिले के नारनौंद हलके से नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने आज नारनौंद अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान वो धान की फसल के उठान व खरीद को लेकर अधिकारियों से मिले. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों की धान की फसल को खरीदा जाए. इस दौरान उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत करवाया.
"सरकार ने मिलर को अप्वॉइंट नहीं किया" : कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि धान की खरीद की स्पीड बहुत धीमी है. 20-20 दिन से किसानों की फसल को नहीं खरीदा गया है. इससे किसानों को नुकसान हो रहा है. अभी तक सरकार ने मिलर को अप्वॉइंट नहीं किया है. मंडी के अंदर बहुत सारी समस्याएं भी हैं, जिनके समाधान के लिए मैं यहां पहुंचा हूं. अधिकारियों ने मुझे आश्वासन दिया है कि कल से फसल की खरीद शुरू कर दी जाएगी और उठान का कार्य भी शुरू हो जाएगा.
"चालान काटने के बजाय मशीन उपलब्ध कराएं" : उन्होंने कहा कि मुझे अनेक गांवों के किसान मिले हैं. उन्होंने पराली जलाने को लेकर चालान काटने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसानों के चालान काटने से पराली प्रबंधन का कोई स्थाई समाधान नहीं है. सरकार द्वारा क्षेत्र में जो पराली प्रबंधन के लिए मशीन दी गई है, वह मशीन अभी तक क्षेत्र में नहीं पहुंची है. किसान मजबूर होकर यह कार्य कर रहे हैं. इसलिए मैं सरकार से प्रार्थना करता हूं कि धान के अवशेष के प्रबंधन के लिए संबंधित मशीन को क्षेत्र में पहुंचाएं, ताकि किसानों को परेशानी ना हो. नारनौंद क्षेत्र में भेजी गई तीन मशीनें भी अब गायब हैं. मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि हमें पहले वह तीन मशीन उपलब्ध करवाएं और उसके बाद और भी मशीन लाया जाए.