झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन धरना पर बैठें, मैं दूंगा साथः जयराम महतो - MLA JAIRAM MAHTO

केंद्र से बकाया राशि मामले को लेकर विधायक जयराम महतो ने सीएम हेमंत सोरेन को आंदोलन की सलाह दी है, समर्थन की बात कही है

MLA JAIRAM MAHTO
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 1:16 PM IST

धनबादः 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार के पास बकाए को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने 4 फरवरी को जेएमएम के 53 वें स्थापना दिवस पर बड़ा बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा बकाए राशि के भुगतान नहीं करने पर कोयला खदानों को बंद करने की चेतावनी दी थी. सीएम के इस बयान का डुमरी विधायक जयराम महतो ने समर्थन किया है.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर सीएम को लगता है कि केंद्र सरकार के पास उनका बकाया राशि है तो वो आगे बढ़े मैं उन्हें समर्थन दूंगा. उनके जितने भी विधायक हैं धरना पर बैठे. एक विधायक होने के नाते मैं उनका समर्थन करूंगा. सब मिलकर बीसीसीएल का ताला बंद करते हैं. मुख्यमंत्री उसकी अगुवाई करें. उनके तमाम मंत्री धरना पर बैठे. जहां जहां से कोयला निकलता है, सभी जगह मिलकर धरना पर बैठिए. मुख्यमंत्री को भाषण देने की आवश्यकता नहीं हैं. वो आंदोलन करें, हम एक छटाक भी कोयला बाहर नहीं जाने देंगे.

मीडिया से बात करते विधायक जयराम महतो (ईटीवी भारत)
जयराम महतो ने कहा कि यह कहां का विकास है कि हमारे चमड़े से आप ढोल बजाएंगे, उस ढोल की आवाज कोई और सुनेगा और हम दर्द में रहेंगे. अगर कोयला उन्नति का पैमाना है तो उन्नति हमारा भी होना चाहिए, जैसा बंगाल की मुख्यमंत्री आंदोलन करती हैं, अगर वह आंदोलन करते हैं तो हम विपक्ष में होने के बावजूद उनका समर्थन करेंगे.

बताते चलें कि सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा केंद्र से 1 लाख 36 हजार करोड़ की बकाए को लेकर कई बार चिट्ठी पत्री की जा चुकी है. सीएम हेमंत सोरेन ने यह बातें खुद कही. साथ ही अगर केंद्र यह पैसा नहीं देती तो झारखंड की तमाम खदानों को बंद करने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद सियासी गलियारों में राजनीतिक तूफान मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details