जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने कल्पना सोरेन को हीरा बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लंबे समय से एक हीरे को कैद करके रखा था. जो अब बाहर आ गया है. जिसकी खुशबू झारखंड की जनता को अब महसूस हो रही है.
इरफान अंसारी ने कहा कि कल्पना सोरेन झारखंड की सुनामी हैं और यह सुनामी देश और गुजरात की राजनीति तक पहुंचेगी, जिससे भाजपा का चेहरा सूखने लगा है. भविष्य में कल्पना सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर विधायक इरफान अंसारी ने कुछ टिप्पणी नहीं की. उन्होंने बस इतना कहा कि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा का आंतरिक मामला है.
बता दें कि ईडी की कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन अचानक से झारखंड मुक्ति मोर्चा में राजनीति में उतर आईं और राजनीति में झारखंड मुक्ति मोर्चा की कमान संभाल रही हैं. लोकसभा चुनाव में झारखंड में इंडिया गठबंधन का परचम लहराने और अपने पति हेमंत सोरेन की कमी न खलने देने के उद्देश्य से वे पार्टी को एक मजबूत स्तंभ के रूप में संभाल रही हैं.