बूंदी.कोटा में 24 जून को बिजली ,पानी और नीट परीक्षा में हुई धांधली सहित भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद कोटा शहर पुलिस द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक अशोक चांदना, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा-बूंदी के कांग्रेस विधायक और जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. इस कार्रवाई की कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी कड़ी निदा की है.
विधायक सी एल प्रेमी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे दर्ज कर लिए. लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति और पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन भाजपा की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा.