पटना:आरजेडी के बागीविधायक चेतन आनंद ने तेजस्वी यादव को अगाह किया है कि कोई मुगालते में न रहे. मेरे परिवार की वजह से राजद को शिवहर में 15 साल बाद जीत हासिल हुई. दरअसल तेजस्वी यादव गुरुवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान शिवहर पहुंचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जिसे टिकट देकर विधायक बनाया. उन्होंने मेरे साथ विश्वासघात किया समय आने पर आप लोग देखिएगा.
'शिवहर की जनता का समर्थन मेरे साथ है': राजद के बागी विधायक चेतन आनंद ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि शिवहर की जनता का समर्थन मेरे साथ है. मेरे पिताजी वहां से दो बार सांसद रह चुके हैं. माताजी ने भी वहां से चुनाव लड़ने का काम किया है. चेतन आनंद ने कहा है कि 15 साल पहले शिवहर में दो सीट राष्ट्रीय जनता दल को मिली थी. मेरे परिवार के वजह से शिवहर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल को जीत हासिल हुई थी.
कोई भी गलतफहमी में नहीं रहें:विधायक चेतन आनंद ने कहा कि "राजनीति में एक जोड़ एक दो होता है. किसी को गलतफहमी का शिकार नहीं होना चाहिए शिवहर की जनता का समर्थन मेरे साथ है." उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार दौरे पर हैं तो विधायकों के क्षेत्र में भी जाकर जनता से सबक सिखाने की बात कह रहे हैं.
चेतन आनंद का तेजस्वी पर तंज: बता दें कि आनंद मोहन के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल के बागी विधायक चेतन आनंद ने पाला बदल लिया है और वह एनडीए खेमे में आ चुके हैं. चेतन आनंद प्रहलाद यादव और नीलम देवी ने पार्टी से तबाह कर लिया है.