आक्या ने भुलाए सीपी जोशी से मतभेद चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या समर्थक 16 पदाधिकारियों को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा ने फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन रविवार को विधायक आक्या का चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया. करीब 20 किलोमीटर से अधिक लंबी वाहन रैली निकाली गई. कार्यक्रम के बाद आक्या ने सीपी जोशी के साथ मतभेदों को भूलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करने की बात कही.
आक्या समर्थक पदाधिकारियों के जयपुर से चित्तौड़गढ़ आगमन पर गंगरार स्थित टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. बड़ी तादाद में वाहनों का काफीला रैली के रूप में चंदेरिया, कलेक्ट्री चैराहा होते हुए महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग पहुंचा. जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा विधायक आक्या का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें मालाओं से लाद दिया. इस दौरान 'चित्तौडगढ़ की एक ही शान, चंद्रभान चंद्रभान' आदि नारों से समुचा माहोल गुंजायमान हो उठा.
पढ़ें:कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, चंद्रभान सिंह आक्या समेत 4 निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन - Lok Sabha Elections 2024
महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में मंच पर आक्या के साथ भाजपा में पुनः शामिल किए गए पदाधिकारी बैठे थे. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में आक्या ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के वफादार कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है. भाजपा एक बड़ा परिवार है और परिवार में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. जिसे भूल कर परिवार के कुनबे को हमें आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रगति व खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री के इन कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है. अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक करते हुए चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी को एक बार फिर भारी मतों से विजयी बनाना है.
पढ़ें:एक जाजम पर आए सीपी जोशी और आक्या, सीएम के प्रयासों से दोनों के बीच हुआ सुलह
इस अवसर पर पूर्व विधायक व पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व प्रधान नारायण सिंह नारेला, सीकेएसबी चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर, पंचायत समिति भदेसर प्रधान सुशीला कंवर और पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ मौजूद रहे. इसके अलावा नगर परिषद के पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, रोहिताश जाट, रतन डांगी, पवन आचार्य, दिनेश शर्मा, सुरेश जैन भदेसर, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कर्नलसिंह राठौड़, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष शेलेन्द्र झंवर आदि भी उपस्थित थे.