बाड़मेर :जिले के सीमावर्ती गांव सेड़वा में शनिवार को आयोजित कांग्रेस के 'नौकरी दो-नशा नहीं' बाइक रैली कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कई नेता शामिल हुए. बाइक रैली के बाद देर शाम को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अभिमन्यु पूनिया ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी ज्यादा परेशान करें तो उन्हें पीट दिया करो, बाद में हम निपट लेंगे.
बढ़ते नशे पर जाहिर की चिंता :पूनिया ने कहा कि राजस्थान में नशा बढ़ रहा है. नशे की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब होता है. एक व्यक्ति का नशा न केवल उसके परिवार को बल्कि कई परिवारों को खराब करता है. उन्होंने दावा किया वो जिस इलाके से आते हैं, वहां सफेद पाउडर खत्म हो चुका है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारें नौजवान की बात करती है. रोजगार की बात करती है. देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से रोजगार देने की केवल बात की गई है. एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया.