पाकुड़: एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए वक्तव्य के विरोध में सामाजिक संगठनों का भारत बंद का पाकुड़ जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला. कई संगठनों के हजारों लोग सड़क पर उतरे हैं बाजार बंद कराया एवं सड़क जाम किया. भारत बंद को राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है.
पाकुड़ में भीम सेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पाकुड़-दुमका, पाकुड़-धूलियान मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आरक्षण के समर्थन एवं सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. झामुमो नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासी, दलितों की पार्टी है. इसलिए बंद को समर्थन दिया है और हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता भारत बंद को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं एसएसी मोर्चा जिलाध्यक्ष किशन पासवान ने बताया कि आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं करेंगे, क्योंकि देश में हमलोग सबसे पिछड़ा समाज से आते हैं और आरक्षण में छेड़छाड़ चाहे केंद्र सरकार हो या न्यायालय करे इसका खुलकर विरोध करेंगे. किशन पासवान ने बताया कि यदि यही रवैया रहा तो आगे जबरदस्त आंदोलन किया जायेगा. भारत बंद के तहत किए गए सड़क जाम के कारण आम सहित खास लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जिला मुख्यालय स्थित अधिकांश दुकान प्रतिष्ठानें बंद रही.
वही कई सांगठनों द्वारा भारत बंद का आह्ववान किये जाने के कारण एक भी बसें नहीं चली तो ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं देखा गया. जबकि सरकारी विद्यालय एवं कार्यालय खुले रहे तो कई निजी विद्यालय बंद रहे. जिले में महेशपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर एवं अमरापाड़ा प्रखंड में भी बंद का आंशिक असर रहा.