शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिशन थाना क्षेत्र की है. जिसके थानेदार बालमुकुंद राय की शुक्रवार की देर रात संदिगध परिस्थितियों में मौत हुई है और शव बरबीघा थाना में के एक कमरे में पाया गया. 50 वर्षीय बालमुकुंद राय की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
संदिगध परिस्थितियों में मौत थानेदार की मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी और कई थानों के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है. परिजन शेखपुरा के लिए रवाना हो गए है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी सहित जिले भर के थाने की पुलिस और पदाधिकारी बरबीघा थाना पहुंचे हैं.
शुक्रवार को ही किया गया था स्थानांतरण: बता दें कि शुक्रवार को ही उनका जयरामपुर थाना स्थानांतरण किया गया था. बालमुकुंद राय मिशन थाना में पदस्थापित थे. मिशन थाना में पदस्थापित होने के बावजूद जगह के अभाव के कारण वे बरबीघा थाना परिसर में ही रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक शाम 6 के आसपास बरबीघा थाना पहुंचकर अपने साथी पुलिस कर्मियों से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे.