गयाः बिहार के बेलागंज विधानसभा सीट को लेकर खूब प्रचार-प्रसार हो रहा है. प्रचार के लिए दो दिन शेष रह गया है. 11 नवंबर को आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टी पूरी जोर लगायी हुई है. इसी कड़ी में शनिवार को राजद की ओर से ओसामा शहाब प्रचार प्रसार कर रहे थे. इसी दौरान कार्यक्रम में हंगामा होने लगा. एक युवक के साथ मारपीट की भी चर्चा है.
ओसामा के भाषण का विरोधः शनिवार की देर शाम बेलागंज के लक्ष्मीपुर गांव में नुक्कड़ सभा हो रही थी, लेकिन यहां जमकर बवाल हो गया. जानकारी के अनुसार गाली-गलौज के साथ मारपीट भी हुई. दरअसल, ओसामा शहाब भाषण दे रहे थे. कहा कि "राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह से अगर कोई गलती या भूलचुक हुई है तो कोशिश कीजिए की माफी दे दें. हम कह रहे हैं माफ कीजिए, हम गारंटी लेते हैं.." इतने में भीड़ की ओर से आवाज आती है कि इसको माफ नहीं किया जाएगा. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
युवक की पिटाई की चर्चाः बताया जा रहा है कि सभा खत्म होने के बाद राजद समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद वसीम अकरम ने मारपीट की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी के प्रत्याशी समर्थक युवक ने टोका टोकी की थी. हालांकि उन्होंने पार्टी का नाम नहीं लिया. कहा कि स्थानीय लोग उस युवक से नाराज हो गए और उसको सभा से बाहर करने लगे. तभी ज्यादा विवाद नहीं बढ़े इसको लेकर खुद ओसामा साहब और राजद के विधायक निहालुद्दीन और दूसरे नेताओं ने उस युवक को लोगों से अलग किया.
"गांव लक्ष्मीपुर में सभा हो रही थी. युवक उस गांव का रहने वाला नहीं था. सैयद वसीम अकरम ही मंच का संचालन कर रहे थे. इसी दौरान उक्त युवक ने टोका टोकी करने लगा जिससे स्थानीय लोग गुस्सा हो गए और उस युवक को बाहर करने लगे. मारपीट नहीं की गयी है. उसे घर भेज दिया गया है." -सैयद वसीम अकरम, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद
हंगामा का वीडियो वायरलः ओसामा शाहब के प्रचार के दौरान हुए बवाल और एक व्यक्ति की पिटाई को लेकर एक वीडियो भी वायरल है. इसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक युवक को बीच बचाव करके पास के एक दुकान में लेजाकर उसे खड़ा करते हैं. किसी तरह मामले को शांत कराया जाता है. बता दें इस सभा के दौरान बेलागंज से राजद प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ सिंह भी साथ रहे.
यह भी पढेंः पार्टी में आते ही एक्टिव हुए ओसामा शहाब, बेलागंज में राजद प्रत्याशी के लिए मांगे वोट