पटनाः बिहार में मौसम तो बदल रहा है लेकिन ठंड नहीं पड़ रही है. सुबह और शाम में थोड़ी ठंड का अहसास होता है लेकिन दिन की गर्मी से लोग परेशान हैं. छठ पूजा बीत गया लेकिन अभी तक ठंड नहीं आयी है. आमतौर पर छठ पूजा के पारण के दिन गेंहू की बुआई शुरू हो जाती है लेकिन इसबार ठंड की कमी के कारण किसान चिंतित हैं.
एक माह लेट आएगी ठंडः मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पांच साल के बाद एक माह लेट से ठंड आने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि 15 नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2019 से 2023 के बीच नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड का अहसास होता था.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/XtKSYfRpIT
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 9, 2024
पांच साल बदला मौसमः पांच साल पहले नवंबर महीने में न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री रहता था लेकिन इसबार 20 से 23 डिग्री के बीच रह रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. हालांकि 15 नवंबर से इसमें गिरावट आएगी. विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 नवंबर से पछुआ हवा चलने लगेगी.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/Mx7A4O4Ty6
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 9, 2024
क्या है कारणः मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के कारण तापमान में कमी नहीं आ रही है. पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी भी नहीं हो रही है. वैज्ञानिक ने बताया कि इसका कारण डाना तूफान ही रहा. डाना तूफान कमजोर पड़ गया.इस कारण तापमान में कमी नहीं आयी जिससे ठंड आने में देरी हो रही है.
"पश्चिमी हवा की कमी और पर्वतीय इलाके में बर्फबारी नहीं होने के कारण ठंड में देरी हो रही है. डाना तूफान कमजोर हो गया था जिससे तापमान में गिरावट नहीं आयी. यही कारण है कि ठंड का इंतजार करना पड़ रहा है." -आशीष कुमार, निदेशक, मौसम विभाग
यह भी पढ़ेंः