उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रनाथ ट्रेक पर लापता दिल्ली का तीर्थयात्री मिला, जंगल में बिताई पूरी रात, ऐसे हुआ रेस्क्यू - pilgrim rescued Rudranath trek - PILGRIM RESCUED RUDRANATH TREK

रुद्रनाथ ट्रेक पर लापता हुआ दिल्ली का तीर्थयात्री, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू.

PILGRIM RESCUED RUDRANATH TREK
रुद्रनाथ ट्रेक पर लापता दिल्ली का तीर्थयात्री मिला (फोटो सोर्स: उत्तराखंड SDRF)

By PTI

Published : Oct 4, 2024, 8:24 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित रुद्रनाथ ट्रेक से लापता हुए दिल्ली के तीर्थयात्री को ढूंढ लिया गया है. चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी के मुताबिक दिल्ली के 40 से अधिक तीर्थयात्रियों का दल रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे. इस दौरान गुरुवार तीन अक्टूबर देर शाम को पुंग पड़ाव के पास दल का एक सदस्य आकाश गुप्ता लापता हो गया था, जिसका आज चार अक्टूबर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.

बता दें कि रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचाने के लिए श्रद्धालुओं को सगर गांव या फिर अनुसुया गेट से 20 किमी लंबा पैदल ट्रेक पार करना पड़ता है. दिल्ली के इस दल ने भी सगर गांव से यात्रा शुरू की थी. आकाश के पिता ने बताया कि छोटे रास्ते के चक्कर में उनका बेटा दल से अलग होकर रास्ता भटक गया था. इस दौरान आकाश झरने के पास गिरने के कारण पूरी तरह भीग गया था. हालांकि रेनकोट की वजह से आकाश ज्यादा नहीं भीगा और किसी तरह उसने वहीं पर रात बिताई.

वहीं, वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम लगातार इलाके में आकाश को ढूंढ रही थी, जिन्हें शुक्रवार को कामयाबी मिली. आकाश के पिता बताया कि उनके बेटे के हल्की चोटें आई है. लेकिन वो पूरी तरह से स्वस्थ है. बाकी तीर्थयात्री भी सुरक्षित लौट आए है.

बता दें कि उत्तराखंड के 'पंचकेदार' में से एक रुद्रनाथ मंदिर का ट्रेक सबसे दुर्गम है. उत्तराखंड के 'पंचकेदारों में केदारनाथ धाम, तुंगनाथ, कल्पेश्वर, रुद्रनाथ और मध्यमहेश्वर हैं. भगवान शिव की पूजा करने के लिए हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यहां आते हैं. ट्रेक के दौरान तीर्थयात्रियों के अपने समूह से अलग होने की घटनाएं आम हैं.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details