हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नदी किनारे दोस्तों के साथ सेल्फी लेते ब्यास में गिरा युवक, गोताखोर की टीम कर रही तलाश - Missing boy search operation - MISSING BOY SEARCH OPERATION

Missing boy search operation: सेल्फी लेते नदी किनारे एक युवक का अचानक पांव फिसल गया और वह ब्यास नदी के तेज बहाव में बह गया था. फिलहाल लापता युवक का सर्च अभियान जारी है.

Boy fell in beas river
ब्यास नदी में गिरा युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 3:44 PM IST

कुल्लू:जिला मुख्यालय के साथ लगते भूतनाथ पुल के पास 16 जुलाई को सेल्फी लेने नदी किनारे उतरा उत्तर प्रदेश निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद मोनिस अचानक पैर फिसलने से ब्यास नदी में लापता हो गया. वहीं, अब परिजन लापता युवक की गोताखोरों की मदद से तलाश कर रहे हैं. फिलहाल लापता युवक का कोई सुराग नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम भी नदी के किनारे छानबीन में जुटी हुई है.

बीते कुछ दिनों से परिजन और रिश्तेदार लापता मोनिस को ब्यास नदी के दोनों किनारों पर ढूंढ रहे हैं लेकिन अभी तक नदी में लापता हुए मोहम्मद मोनिस का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गौर रहे कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर से कुल्लू जिले में काम की तलाश में आए 21 वर्षीय मोहम्मद मोनिस अपने दोस्तों के साथ ब्यास नदी के किनारे सेल्फी ले रहा था. वहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ब्यास नदी में बह गया.

हालांकि कुछ दूरी बाद युवक बहते हुए लापता हो गया. इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी गई. सभी रिश्तेदार अब कुल्लू पहुंच चुके हैं और लगातार अपने बेटे की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

लापता युवक के परिजन यूनुस ने बताया कि गोताखोरों के द्वारा कुछ जगहों पर ही तलाश की जा रही है जबकि जहां पर पानी रुका हुआ है वहां पर भी उन्हें तलाश करनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द लापता युवक के बारे में जानकारी मिल सके.

बीबीएमबी प्रबंधन से आई गोताखोर टीम के प्रबंधक हेमराज ने बताया कि पानी का बहाव काफी तेज है जिसके चलते लापता युवक को तलाश करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गोताखोर जगह-जगह पर लापता युवक की तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर, एयर बैग्स ने बचाई कार सवारों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details