मथुरा : मिस वर्ल्ड इक्वाडोर 2024 सैंड्रा अल्वाराडो मंगलवार को भारत की यात्रा पर पहुंचीं. सबसे पहले वह हाथी संरक्षण केंद्र और आगरा भालू संरक्षण केंद्र देखने के लिए आगरा पहुंचीं. मिस वर्ल्ड ने हाथियों के साथ काफी समय बिताया और संस्था के पदाधिकारियों के काम की सराहना की. बाद में मिस वर्ल्ड ने कहा कि वन्य जीवों के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए, जिस तरह इंसान खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करता है, आज यह सभी जीव दूसरा जीवन जी रहे हैं.
हाथी संरक्षण केंद्र पहुंचीं सैंड्रा अल्वाराडो : मंगलवार को मिस वर्ल्ड इक्वाडोर 2024 सैंड्रा अल्वाराडो ने वन्यजीव संरक्षण शिक्षा दौरे के लिए भारत में वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र एवं आगरा भालू संरक्षण केंद्र का दौरा किया. साथ ही एनजीओ की देखरेख में रह रहे हाथी और भालुओं से मुलाकात की. वह भारत में वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं.
23 वर्ष की उम्र में मिस वर्ल्ड का हासिल किया ताज :सैंड्रा अल्वाराडो 23 वर्ष की हैं और उन्हें मिस वर्ल्ड 2024 में इक्वाडोर के आधिकारिक प्रतिनिधि का ताज पहनाया गया था. सैंटो डोमिंगो में जन्मी और पली-बढ़ी सैंड्रा ने पिछले साल वकील के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. सैंड्रा एक संगठन की एम्बेसडर भी हैं. जिसका मानना है कि संगठन बच्चों के लिए स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक कार्य कराता है.
संस्था के पदाधिकारी की सराहना की :मिस वर्ल्ड इक्वाडोर 2024 सैंड्रा अल्वाराडो ने अपनी विजिट के दौरान केंद्र में बचाए गए हाथियों के इतिहास को समझने का प्रयास किया. एनजीओ के समर्पित प्रयासों की बदौलत इन हाथियों को दुर्व्यवहार और क्रूरता से मुक्त जीवन जीने का दूसरा मौका मिला है, यह वन्य जीवों की संस्था की सराहनीय पहल है. सैंड्रा ने हाथी के देखभाल विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम के साथ सूचनात्मक सत्रों में भी भाग लिया. इस दौरान उन्हें बचाए गए हाथियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को समझने का भी अवसर मिला. उन्होंने वाइल्ड लाइफ एसओएस के 'रिफ्यूज टू राइड' अभियान के बारे में भी जाना. जिसका उद्देश्य भारत में हाथियों की सवारी के आकर्षण के पीछे की काली वास्तविकता के बारे में पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाना है.