जयपुर. राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. प्लॉट की जमीन पर कब्जा करने के लिए करीब 50 से 60 बदमाश गाड़ियों में भरकर पहुंचे और परिवार के लोगों पर जमकर पत्थर बरसाए. बदमाशों ने प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया. सभी बदमाश भरतपुर के बताए जा रहे हैं. पत्थरबाजी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पर मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं.
पीड़ित शंकर लाल सुईवाल ने मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वो अपने परिवार के साथ दादाबाड़ी जैन मंदिर स्टेशन रोड सांगानेर में रहता है. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे 50 से 60 लोग एक साथ हाथों में लाठी सरिया लेकर आए. अचानक बदमाशों ने पीड़ित के परिवार पर हमला कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने जमकर पत्थर बरसाए. प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया. गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और पीड़ित के परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की.