सीतापुर: जिले में अज्ञात बदमाश स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ कर फरार हो गए. दरअसल, सोमवार की सुबह लहरपुर नगर क्षेत्र के ग्राम गोरिया प्रहलादपुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्थित एटीएम को अज्ञात बदमाश उखाड़ दिया और उसको अपने साथ लेकर फरार हो गए. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.
वहीं, इस वारदात के बाद बैंक अफसरों ने स्थानीय ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि इस वारदात से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहते हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग नमाज पढ़ने गए, तो एटीएम को टूटा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की.