खैरथल : टपूकड़ा थाना क्षेत्र के मिरचूनी गांव में सोमवार दोपहर को कुछ बदमाशों ने दुकान के अंदर सो रहे एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के हाथ पर लगी और उसके मुंह पर भी कई छर्रे लगे हैं. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना के बाद टपूकड़ा थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा और तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी जगह नाकाबंदी कराई है. तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि मिरचूनी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अरशद पुत्र नूरुद्दीन को गांव के ही करीब तीन से चार बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी.