राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल में दुकान में सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - A youth was shot in Khairthal - A YOUTH WAS SHOT IN KHAIRTHAL

खैरथल में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने दुकान के अंदर सो रहे एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक को बदमाशों ने मारी गोली
युवक को बदमाशों ने मारी गोली (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 10:05 PM IST

खैरथल : टपूकड़ा थाना क्षेत्र के मिरचूनी गांव में सोमवार दोपहर को कुछ बदमाशों ने दुकान के अंदर सो रहे एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के हाथ पर लगी और उसके मुंह पर भी कई छर्रे लगे हैं. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना के बाद टपूकड़ा थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा और तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी जगह नाकाबंदी कराई है. तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि मिरचूनी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अरशद पुत्र नूरुद्दीन को गांव के ही करीब तीन से चार बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी.

तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह (ETV Bharat Khairthal)

इसे भी पढ़ें-जमीनी विवाद में ताऊ के लड़के ने गोली मारकर की चचेरे भाई की हत्या

पुरानी रंजिश में मारी गोली : अरशद को एक गोली हाथ में लगी है और उसके मुंह पर काफी छर्रे लगे हैं. बदमाशों की तलाश के लिए पूरे शहर सहित आसपास नाकाबंदी करा दी गई है. पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में भेजी गई है. जल्द ही बदमाशों को राउंडअप कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है वो पहले से ही अपराधिक प्रवृत्ति के हैं. पुलिस उनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details