अलवर. खैरथल के कोटकासिम में बुधवार रात को भगाना गांव में शराब के सरकारी गोदाम में सेल्समैन के द्वारा रात 8:00 बजे बाद शराब देने से मना करने पर दो बदमाशों ने नाराज होकर शराब गोदाम में आग लगा दी. आगजनी की घटना के बाद शराब के गोदाम में अंदर रखी करीब 3 लाख रुपए की शराब जलकर राख हो गई है. इस दौरान बदमाशों ने शराब सेल्समैन से मारपीट करने की कोशिश की. बदमाश आग लगाकर मौके से बाइक पर बैठकर फरार हो गए. सेल्समेन के द्वारा गोदाम में आग लगाने की सूचना ठेकेदार को दी गई. ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर आसपास के खेतों में लगे बोरिंगो के फव्वारे के पाइप लगाकर आग को बुझाया.
कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया की क्षेत्र के भगाना गांव में शराब के गोदाम में आग लगाने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो गोदाम में आग लगी ही थी. लोग आग बुझा रहे थे. सेल्समैन से पूरी जानकारी लेकर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.