आगरा :एटीएम बूथ में घुसकर बदमाश सेना के रिटायर हवलदार का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए. इसके बाद खाते से 2 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिए. घटना बूथ में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
मलपुरा के इटौरा के रहने वाले सेना से रिटायर्ड हवलदार शिवदान ने बताया कि 23 मार्च को वह रोहता स्थित बैंक के एटीएम बूथ गए थे. उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन मशीन सहीं से काम न करने के कारण रुपये नहीं निकल पाए. इस पर वह बाहर निकलकर घर जाने लगे.
इस दौरान एटीएम के बाहर खड़ा एक अज्ञात युवक शिवदान को मदद के बहाने दोबारा बूथ में ले आया. इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी एटीएम के बाहर घात लगाए खड़ा था. मदद करने के बहाने बदमाश ने चोरी से शिवदान का एटीएम पिन देख लिया. बदमाश एटीएम कार्ड को बदलना चाहते थे, लेकिन शिवदान चौकन्ने थे.