नई दिल्ली: राजधानी में आए दिन बदमाशों द्वारा फायरिंग कर भागने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रोहिणी सेक्टर 20 का है जहां बुधवार रात भीड़भाड़ वाले रॉयल मार्केट में तीन बदमाशों ने आरपी ज्वेलर्स शोरूम पर तीन राउंड फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक, गेट न खोलने से नाराज होकर बदमाश बाहर से फायरिंग करने लगे.
घटना में शोरूम के शीशे टूट गए, हालांकि अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी, क्राइम टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. आशंका है कि घटना के पीछे की वजह लूट का रंगदारी हो सकती है. मार्केट के लोगों के अनुसार, बीते शनिवार को भी तीन बदमाशों ने भी इसी ज्वेलरी शोरूम में दाखिल होने की कोशिश की थी, लेकिन तब दुकान के मालिक ने संदिग्ध लोगों को देखकर गेट नहीं खोला था. इसके बाद बुधवार रात भी बदमाशों ने शोरूम में जबरन घुसने का प्रसाय किया और जब वे नाकामब हो गए, तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.