दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौजपुर एलईडी मार्केट में बदमाशों ने की फायरिंग, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस - delhi Firing

Maujpur LED Market Firing Case: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजपुर एलईडी मार्के में बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में बदमाशों ने की फायरिंग
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में बदमाशों ने की फायरिंग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 11:06 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में बदमाशों ने की फायरिंग

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजपुर एलईडी मार्केट की एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर बुधवार शाम बदमाशों ने फायरिंग की. गनीमत रही कि इस फायरिंग में दुकान में मौजूद लोगों को गोली नहीं लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जाफराबाद में रहने वाले 21 वर्षीय मुजम्मिल मौजपुर के एलईडी मार्केट में पुरानी इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते हैं. बुधवार शाम तकरीबन 4:20 पर दो बाइक सवार उनकी दुकान पर पहुंचे, पहले तो उन्होंने सामान का मोलभाव किया. उसके बाद उन्होंने गोलियां चला दी. एक गोली एलईडी में जाकर लगी तो दूसरी वाशिंग मशीन में लगी. गनीमत रही की वह लोग किसी तरीके से बच गए.

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि दो बदमाश उनके दुकान में घुसे थे जबकि उसके कुछ साथी दूर खड़े थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए. उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह भागने में कामयाब रहे. सभी बदमाश नकाब में थे.

दुकानदार का आरोप है कि पास के ही एक दुकानदार से उनका काफी समय से झगड़ा चल रहा है. आरोप है कि उन्हीं लोगों ने फायरिंग करवाई है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि शिकायत पर जाफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. वहीं, दिनदहाड़े भरे बाजार में हुई फायरिंग की घटना को लेकर दुकानदारों में रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details