नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजपुर एलईडी मार्केट की एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर बुधवार शाम बदमाशों ने फायरिंग की. गनीमत रही कि इस फायरिंग में दुकान में मौजूद लोगों को गोली नहीं लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जाफराबाद में रहने वाले 21 वर्षीय मुजम्मिल मौजपुर के एलईडी मार्केट में पुरानी इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते हैं. बुधवार शाम तकरीबन 4:20 पर दो बाइक सवार उनकी दुकान पर पहुंचे, पहले तो उन्होंने सामान का मोलभाव किया. उसके बाद उन्होंने गोलियां चला दी. एक गोली एलईडी में जाकर लगी तो दूसरी वाशिंग मशीन में लगी. गनीमत रही की वह लोग किसी तरीके से बच गए.