होटल पर खुलेआम की फायरिंग (वीडियो ईटीवी भारत बहरोड) बहरोड : जिले के नीमराणा में रविवार की सुबह बदमाशों ने एक होटल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाश सरेआम करीब दो राउंड फायरिंग कर खुले आम हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
कोटपुतली बहरोड एसपी वंदिता राणा ने बताया कि नीमराना के मोलहड़िया में एक होटल पर रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने होटल के काउंटर पर पर्ची फेंकते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पर्ची में लिखा था '5 करोड़ वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार'. बदमाश फायरिंग के बाद फरार हो गए. वहीं, पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जुट गई है. जानकारी में सामने आया कि बदमाश हरियाणा के कोशल गैंग के बताए जा रहे हैं.
पढ़ें.जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, एक डिटेन - Firing in Jaipur
घटना से फैली दहशत : होटल में सुबह कर्मचारी और कस्टमर नाश्ता कर रहे थे. तभी अचानक से ताबड़तोड़ फयरिंग शुरू हो गई. सभी लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. बदमाश अलग-अलग स्टॉल पर फायरिंग करते हुए होटल से बाहर निकल गए. एसपी ने कहा कि फायरिंग के बाद इलाके में नाकाबंदी करा दी गई है. बदमाशों की पहचान करने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दो साल पहले भी फायरिंग की दी थी धमकी : करीब दो साल पहले भी बहरोड में एक होटल पर बदमाशों ने फायरिंग पर होटल मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन पुलिस आज तक उस मामले कोई खुलासा नहीं कर पाई है, जबकि अलवर जिला हरियाणा, दिल्ली से जुड़ा होने के कारण यहां बाहर की बदमाश गैंग अपना वर्चस्व जमाने के लिए फायरिंग कर अवैध वसूली करती है. 6 महीने पहले अलवर में भी होटल पर फायरिंग कर फिरौती मांगी गई थी.